Petrol Price Increase: चुनाव के बाद फिर बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, प्रदेश के इस जिले में 101 के पार पहुंचा पेट्रोल...

Petrol Price Increase: चुनाव के बाद फिर बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, प्रदेश के इस जिले में 101 के पार पहुंचा पेट्रोल…

भोपाल। प्रदेश में एक तरफ कोरोना महामारी का कहर बना हुआ है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए कोरोना कर्फ्यू के कारण दुकानदार भी मनमानी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पर मंहगाई का बोझ बना हुआ है। अब प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 99.28 रुपए और डीजल की कीमतें 90.01 रुपए पहुंच गईं हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। डीजल की कीमत में 30 से 35 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ाई गई है। वहीं प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 101.86 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। वहीं राजधानी में पावर पेट्रोल पहले से ही 103.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

राजस्थान में भी कीमतें 100 के पार
राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भी यह 102.15 रु. प्रति लीटर पहुंच गया है। गौरतलब है प्रदेश समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.27 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.73 रुपये हो गया है। शुक्रवार को इनमें एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.61 रुपये व डीजल की कीमत 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन ईंधन के दाम बढ़ाये हैं। पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक मूल्य समीक्षा शुरू होने के बाद से दोनों ईंधनों में यह अब तक बड़ी वृद्धि में से एक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम बढ़ाये हैं।

बंगाल चुनावों के समय नहीं बढ़ी कीमतें…
तेल कंपनियों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार 18 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया। बहरहाल, इन तीन दिनों में हुये बदलाव में पेट्रोल का दाम 59 पैसे और डीजल का दाम 69 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। इस वृद्धि के कारण 24 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच दाम में जो गिरावट आई थी वह करीब करीब समाप्त हो चुकी है। भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Markets) में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूती की तरफ बढ़ रहे हैं। अमेरिका में मांग बढ़ने और डालर के कमजोर पड़ने की वजह से दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोलियम उद्योग के एक अधिकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार ऊपर की तरफ जा रहे हैं। कच्चे तेल के दाम 70 डालर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुके हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password