पेट्रोल के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में कितने रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में कितने रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में कितने रुपए प्रति लीटर

भोपाल: देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में थोड़ी-थोड़ी बढ़ोतरी जारी है। आज (22 मई, शनिवार) को भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने दोनों ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ते रहने के कारण ईंधन के दाम एतिहासिक स्तर पर पहुंच चुके हैं।

आपको बता दें कि कल शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद शुक्रवार को भोपाल में पहली बार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई। यह अब 20 पैसे बढ़कर 101 रुपए 17 पैसे हो गया है। एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे था। इसके साथ ही डीजल 91 रुपए 96 पैसे से बढ़कर 92 रुपए 27 पैसे हो गया है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 93.04 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे। यही नहीं मप्र की राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 101.11 रुपए तक चुकाना पड़ रहे हैं।

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 99.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 93.10 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 94.71 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। नोएडा में पेट्रोल 90.80 रुपए प्रति लीटर है, जबकि भोपाल में इसके लिए 101.11 रुपए और इंदौर में 101.18 रुपए चुकाना होंगे

अपने शहर में ऐसे जानें ईंधन की कीमत

पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article