भोपाल। पिछले कई दिनों में लगातार इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इन गिरावट के बाद भी पेट्रोल – डीजल के दामों में गिरावट नहीं की है। उल्टा मध्यप्रदेश में तो कई जगह कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
प्रदेश के पेट्रोल की कीमतों में औसतन 0.03 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल की कीमतों में 0.02 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों ईंधन की कीमत भी अलग। फिलहाल डीजल 94 रुपये डॉलर प्रति लीटर के आसपास की कीमत में बिक रहा है। शिवपुरी, सागर, राजगढ़, होशंगाबाद, गुना, अशोकनगर, अलीराजपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में हल्की वृद्धि देखी गई है। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से 111 रुपए से भी अधिक देखी गई है।