Petrol Diesel Price Update : देश में एक बार फिर आम जनता को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price Update) के दामों से राहत मिल सकती है। दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों में भारी गिरावट आई है। जो आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। तेल के दाम 7 फीसदी से अधिक गिर चुके है। जिसके चलते भारतीय बाजार में क्रूड ऑयल 584 रुपये प्रति बैरल तक सस्ता हो चुका है, तेल के दामों में आई गिरावट (Petrol Diesel Price Update) के चलते माना जा रहा है।
खबरों के अनुसार इंटरनेश्नल बाजार में कच्चे तेल (Petrol Diesel Price Update) के दाम 7 फीसदी से अधिक गिर चुके है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि अमेरिकी ऑयल के दाम 8 फीसदी से ज्यादा गिरकर 95 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जिसका असर भारत के बाजार पर भी देखने को मिला है। बाजार बंद होने तक मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर कच्चा तेल 7 फीसदी तक टूट चुका है।
माना जा रहा है कि चीन में नए लॉकडाउन के कारण मांग में कमी की आशंका, बढ़ती महंगाई और डॉलर की मजबूती की वजह से क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आई है। 7 मार्च को कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, वहां से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 28 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। भारत के नजरिये से देखें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मार्च से कितना सस्ता हुआ
इंटरनेशनल मार्केट में (Petrol Diesel Price Update) क्रूड ऑयल के दाम मार्च के महीने में हाई पर पहुंच गए थे। आंकड़ों की बात करे तो मार्च के पहले सप्ताह में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर थे, वहां से ब्रेंट क्रूड 28 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो चुका है। जबकि डब्ल्यूटीआई की बात करें तो 7 मार्च को डब्ल्यूटीआई 130.50 डॉलर प्रति बैरल के साथ हाई पर था, जो करीब 27 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Petrol Diesel Price Update) के दाम में बड़ी गिरावट का असर भारत के वायदा बाजार में भी देखने को मिला है। कच्चे तेल के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद होने तक 7 फीसदी की गिरावट यानी 584 रुपये प्रति बैरल सस्ता होकर 7670 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। खास बात तो ये है कि बीते एक महीने में भारत में कच्चे तेल (Petrol Diesel Price Update) के दाम हाई से करीब 19 फीसदी सस्ता हो चुका है। 14 जून को कच्चे तेल के दाम 9440 रुपये पर थे। आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।