Petrol Diesel Price 2020: डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन घटे, पेट्रोल स्थिर

Petrol Diesel Price 2020: डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन घटे, पेट्रोल स्थिर

नई दिल्ली, 27 सितम्बर: डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन कटौती से आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है। डीजल में आज 14 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार तीन दिनों में डीजल के दामों में 48 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है, जबकि सितंबर में अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल 2.76 रुपये लीटर सस्ता हो गया है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने के कारण 81.06 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है।

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Petrol-Diesel price) में भी बिना किसी फेर बदल के पेट्रोल 88.76 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं डीजल की कीमतों में 14 पैसे की गिरावट के बाद आज 78.44 रुपये प्रति लीटर है। बात अगर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore Petrol-Diesel price) की करें तो कल की तरह आज भी पेट्रोल 88.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 12 पैसे की गिरावट के बाद 78.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल के दाम 14 पैसे की गिरावट के बाद 70.80 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम डीजल के दाम 14 पैसे घटकर 77.22 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम में कोई फर्क देखने को नहीं मिला। कल के जैसे आज भी पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दाम 11 पैसे घटकर 76.30 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दाम 14 पैसे घटकर 74.32 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article