नई दिल्ली/ भोपाल: पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे की आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ रही है। एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ उपयोगी वस्तूओं के बढ़ते दाम। इसी कड़ी में अब शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. ( Bpcl), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOC) ने पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस बार पूरे हफ्ते में पेट्रोल की कीमत में एक दिन छोड़कर एक दिन में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई बल्कि कीमत स्थिर रही। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 81.94 रुपये और डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम
प्रदेश की बात करें तो नए पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज खुले पेट्रोल के दाम बढ़कर 89.60 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। हालांकि, बढ़े हुए पेट्रोल के दाम देशभर में रिकॉर्ड कायम किये हुए हैं। क्योंकि, इससे पहले प्रदेश ही नहीं देशभर में अब तक पेट्रोल के दामों में इतना उछाल नहीं आया। वहीं, एमपी में डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज डीजल के दाम 81.20 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। जो कल से लेकर आज तक स्थिर हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।