Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये के पार, जानें आज के भाव

Petrol Diesel Price: लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेट्स में स्थिरता के बाद देखें तो गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 86.30 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल का भाव 76.48 रुपये प्रति है।
बता दें कि, कल 27 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे महंगे हुए थे। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.05 रुपये से बढ़कर 86.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। जबकि डीजल का भाव 76.23 रुपये से बढ़कर 76.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। इससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे महंगे हुए थे।
आइए जानते हैं देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
MP में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये के पार
बता दें कि, बुधवार को ही मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार कर गए हैं। प्रदेश के अनूपपुर में प्रीमियम पेट्रोल 100.20 रुपये लीटर बिका, जबकि सामान्य पेट्रोल 97.31 रुपये प्रति लीटर है। वहीं सतना में 99.13, इंदौर में 94.27, ग्वालियर में 94.05 और जबलपुर में 94.18 रुपये लीटर सामान्य पेट्रोल मिल रहा है।
देश के अन्य शहरों में देखें पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 86.30 76.48
मुंबई 92.86 83.30
चेन्नई 88.82 81.71
कोलकाता 87.69 80.08
नोएडा 85.67 76.93
रांची 84.80 80.91
बेंगलुरु 89.21 81.10
पटना 88.78 81.65
चंडीगढ़ 83.09 76.23
लखनऊ 85.59 76.85
प्रतिदिन बदलती है ईंधनों की कीमत
गौरतलब है कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं। इस सभी के आधार पर रोज सुबह पेट्रोल व डीजल के दाम तय होते हैं। इन तमाम मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।