Petrol-Diesel Price: महंगाई का झटका! लगातार दूसरे दिन बढ़ी पेट्रोल- डीजल की कीमत, जानें अपने शहर के रेट

नई दिल्ली। देशभऱ में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। आज लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आज फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 102 रुपए पहुंच गए हैं।
इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है वहीं पेट्रोल के दाम भी बढ़े हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 107.95 रुपये और डीजल 97.84 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 99.58 रुपये और डीजल 94.74 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 102.47 रुपये और डीजल 93.27 रुपये प्रति लीटर है। यदि बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो आज यहां पेट्रोल के दाम 110.33रुपये और डीजल 99.05रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले कई महीनों से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति अपने शहर में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत आप 92249 92249 नंबर पर संदेश भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ता है। इसके बाद संदेश में ही आपके पास पेट्रोल के दामों की जानकारी मिल जाती है।