Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल में पूरे 10 दिन बाद मिली राहत, आज नहीं हुआ कोई बदलाव

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल में पूरे 10 दिन बाद मिली राहत, आज नहीं हुआ कोई बदलावPetrol-Diesel Price: Relief in petrol-diesel after 10 days, no change today

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल में पूरे 10 दिन बाद मिली राहत, आज नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज आम आदमी को पूरे 10 दिन बाद राहत दी है,सरकारी तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपए है वहीं डीजल 93.18प्रति लीटर है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को बढ़ोतरी की गई थी। जहां पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे का इजाफा हुआ था। वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। अभी तक सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत मध्यप्रदेश के सिवनी और राजस्थान में हैं। राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। देशभर में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतों वाले राज्यों में मप्र भी शामिल है। यहां पेट्रोल पहले से ही 110 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। वहीं अब डीजल ने भी यहां शतक मार दिया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 100 रुपए से भी ज्यादा हो गई है।

इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज मंगलावर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतें सोमवार के दामों में ही स्थिर है। बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 110.41 रुपये और डीजल 101.03 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 101.79 रुपये और डीजल 97.59 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.52 रुपये और डीजल 95.58रुपये प्रति लीटर है। वहीं राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 112.96 और डीजल102.25 रुपये प्रति लीटर है

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले कई महीनों से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति अपने शहर में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत आप 92249 92249 नंबर पर संदेश भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ता है। इसके बाद संदेश में ही आपके पास पेट्रोल के दामों की जानकारी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article