Petrol-Diesel Price : जनता को बड़ी राहत, 12 रुपए सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव!

Petrol-Diesel Price : जनता को बड़ी राहत, 12 रुपए सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव! Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel will be cheaper by Rs 12 vkj

Petrol-Diesel Price : जनता को बड़ी राहत, 12 रुपए सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल के भाव!

Petrol-Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। पिछले 3 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30-35 डॉलर तक सस्ता हुआ है। इस समय ब्रेंट क्रूड ऑयल 86 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेंड कर रहा है। लेकिन फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत नहीं मिल रही है। आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी।

अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल 86 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेंड कर रहा है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें 80.85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। इस अनुपात के आधार पर अगर तेल कंपनियां कीमतें कम करती हैं, तो पेट्रोल-डीजल के रेट 11 से 12 रुपये तक हो सकते हैं। दरअसल, जब क्रूड ऑयल के दामों में 1 डॉलर प्रति बैरल का अंतर आता है, तो इससे देश की तेल कंपनियों को 1 लीटर पर 45 पैसे का असर होता है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल 11 से 12 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

अभी कहां कितने भाव

दिल्ली - पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा - पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ - पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर - पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम - पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर - पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
पटना - पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम - 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु - पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर - पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article