Petrol-Diesel Price: अगस्त से लोगों को मिल सकती है राहत, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price: अगस्त से लोगों को मिल सकती है राहत, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol-Diesel Price, People can get relief from August, petrol and diesel prices may come down

Petrol-Diesel Price: अगस्त से लोगों को मिल सकती है राहत, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। प्रदेश समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। रोजाना दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मप्र के उमरिया में 114 रुपए लीटर के पार कीमतें पहुंच गईं हैं। वहीं राजधानी में भी 110 रुपए प्रति लीटर दाम हो चुके हैं। कोरोना जैसी भयानक महामारी के इस दौर में मंहगाई लोगों को काफी भारी पड़ रही है। पेट्रोल की कीमतों के कारण अन्य चीजों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस संकट के समय लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है।

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-diesel price) में अगस्त तक कमी आ सकती है। इसका अंदाजा रविवार को ओपेक (OPEC) देशों के बीच बैठक के बाद लगाया जा रहा है। दरअसल इस बैठक में ओपेक देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति बनी है। तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उसके साथी उत्पादक देशों के बीच यह बैठक रविवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इराक, कुवैत, रूस, सऊदी अरब और यूएई के तेल उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जाएगी। वहीं रूस भी ओपेक देशों का सहयोगी है। अब बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तेल की कीमतों में अगस्त महीने तक कमी देखने को मिल सकती है।

अगस्त से घट सकती है कीमतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपेक देशों ने कहा कि अगस्त से उसके उत्पादन में हर माह दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं जो वर्तमान में कटौती की जा रही है। उसे भी रोक दिया जाएगा। हालांकि इसमें अभी करीब एक साल का समय लग सकता है। दरअसल वर्तमान में की जा रही 58 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती धीरे-धीरे 2022 के अंत तक खत्म हो जाएगी। इस फैसले के बाद 2 मिलियन बीपीडी उत्पादन को बहाल किया जा सकेगा। वहीं अगस्त से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।

बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel price) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 110 के पार पहुंच गईं हैं। वहीं अनूपपुर जिले में पेट्रोल 114 रुपए के पार पहुंच गया है। पूरे देश में सबसे मंहगा पेट्रोल मिलने वाले राज्यों में मप्र टॉप सूची में बना हुआ है। कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में जहां लोगों के सामने रोजगार का संकट विकराल मुंह खोले खड़ा है। वहीं मंहगाई भी रोजाना आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने से अन्य चीजों पर भी इसका असर साफ देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article