Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा बदलाव, जानें आज आपके शहर के रेट्स, यहां करें चेक

भोपाल: इस महीने लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं आज जारी हुए रेट्स के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 81.06 रुपए और 1 लीटर डीजल के दाम 70.46 रुपए है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों को में कोई खासा बदलाव नहीं किया है। हालांकि बहुत दिनों बाद कल तेल कंपनियों द्वारा PETROL-DIESEL के दामों में कमी की गई थी, जिसके बाद आज फिर से दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बता दें कि कल पेट्रोल की कीमत (Petrol Prices) के रेट्स रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इनकी कीमतें लगभग दोगुना हो जाता हैं।
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 30 October 2020)
मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम
प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज पेट्रोल के दाम Rs . 88.70 /Ltr हैं। इससे पहले भोपाल में 29 अक्टूबर, 2020 को पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी। हालांकि, पेट्रोल के दामों में फिलहाल कोई खासा बढ़ोतरी नहीं हुई है, हालांकि इससे पहले प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में अब तक पेट्रोल के दामों में कई बार उछाल आ चुका है। वहीं, एमपी में डीजल के दामों की बात करें तो आज डीजल के दाम डीजल के दाम Rs. 77.86 /Ltr पहुंच गया है। जो कल से लेकर आज तक स्थिर हैं।
यहां जानें अपने शहर के दाम
भोपाल पेट्रोल 88.70 रुपये और डीज़ल 78.00 रुपये प्रति लीटर है।
रायपुर पेट्रोल 79.87 रुपये और डीज़ल 76.41 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.46 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 76.86 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 73.99 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 70.91 रुपये प्रति लीटर है।
पटना पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.10 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर पेट्रोल 88.21 रुपये और डीज़ल 79.27 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
0 Comments