भोपाल। देशभर में एक बार फिर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। जुलाई माह में आज पहली बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम बढ़कर 108 रूपये प्रति लीटर के आस-पास पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। प्रदेश में डीजल के दाम बढ़कर 98 रूपये प्रति लीटर पहुंच गए है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है।
इन राज्यों में पट्रोल की कीमत 100 के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। जहां मुंबई, चेन्नई, रत्नागिरी, गंगानगर, हैदराबाद समेत कई जगह पेट्रोल की कीमत 100 रूपये के पार पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 108 रूपये प्रति लीटर पहुंच गए है। इसके साथ ही दिल्ली नोएडा में पेट्रोल की कीमत 99 रूपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
यदि बात करें डीजल की तो प्रदेश में डीजल की कीमत 98 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 85.66 रूपये प्रति लीटर तक है।