Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार! आज फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें आपके शाहर के भाव

Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार! आज फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें आपके शाहर के भाव

नई दिल्ली। देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने आज पूरे 18 दिन बाद आम आदमी को फिर एक झटका दिया है। आज 24 सितंबर को डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आज डीजल के दामों में 20-22 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है। हालांकि आज पेट्रोल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.19 रुपए हैं। वहीं डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज दिल्ली में डीजल के भाव 88.82 रुपए प्रति लीटर है। बता दें कि अभी भी 19 राज्य ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 के पार है। जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, और तेलंगाना शामिल हैं।

इन शहरों में इतने भाव
देशभर में आज डीजल की कीमतों में 20-22 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 107.26 रुपये और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 101.62 रुपये और डीजल 91.92 रुपये प्रति लीटर है। यदि बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो आज यहां पेट्रोल के दाम 109.39 रुपये और डीजल 97.65 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इंदौर में पेट्रोल 109.67 और डीजल 97.57 है।

ऐसे चेक सकते हैं अपने शहर के दाम
प्रदेश समेत पूरे देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले कई महीनों से लेकर अब तक प्रदेश में कई बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों की सूची जारी करती हैं। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी कर देती हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति अपने शहर में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत आप 92249 92249 नंबर पर संदेश भेजकर पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ता है। इसके बाद संदेश में ही आपके पास पेट्रोल के दामों की जानकारी मिल जाती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password