/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/petrol-1-2.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी मंगलवार को भी जारी रही और इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के बेहद करीब पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई।
मुंबई-चेन्नई और कोलकाता की कीमतें जानिए-
- मुंबई
पेट्रोल 99.70 रुपए प्रति लीटर
डीजल 91.57 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई
पेट्रोल 95.06 रुपए प्रति लीटर
डीजल89.11 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता
पेट्रोल 93.49 रुपए प्रति लीटर
डीजल 87.16 रुपए प्रति लीटर
यह इस महीने कीमतों में 13वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.32 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी थीं और ताजा बढ़ोतरी के साथ मुंबई में भी इस स्तर के बेहद करीब आ चुका है। वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us