Advertisment

Petrol Diesel Price: ईरान-इजरायल वॉर से 78 डॉलर के पार क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ेंगीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Petrol Diesel Price: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से क्रूड ऑयल की कीमत 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इसका भारत पर पड़ सकता है। पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ सकती हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Petrol Diesel Price: ईरान-इजरायल वॉर से 78 डॉलर के पार क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ेंगीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

हाइलाइट्स

  • क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी
  • भारत में बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
  • इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव
Advertisment

Petrol Diesel Price India: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने पूरी दुनिया को टेंशन दे दी। खासकर उन देशों को जो कच्चे तेल और गैस की आपूर्ति पर निर्भर हैं। ईरान-इजरायल वॉर का असर सीधे तौर पर तेल की कीमतों और वैश्विक ऊर्जा बाजार पर दिख रहा है।

क्रूड ऑयल महंगा

शनिवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में करीब 6 डॉलर की तेजी आई। ये 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ये क्रूड ऑयल का पिछले 5 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। अगर इजरायल और ईरान में तनाव और बढ़ता है तो तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

crude oil

भारत में बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत भले ही सीधे ईरान से तेल का आयात नहीं करता, लेकिन होर्मुज जलडमरू मध्य से होकर आने वाला कच्चा तेल और LNG अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ईराक, सऊदी अरब और UAE से आने वाला तेल इसी रास्ते से देश में आता है। अगर इस रूट पर कोई रुकावट आती है, तो भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।

Advertisment

Petrol Diesel Price

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कुछ एनर्जी विश्लेषकों का मानना है कि जब तक तेल का सीधा निर्यात बाधित नहीं होता तब तक घरेलू कीमतों पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि ईरान-इजरायल का संघर्ष लंबा चलता है या युद्ध का रूप लेता है तो तेल और गैस मार्केट पर स्थायी असर दिख सकता है।

भारत विदेशी तेल पर निर्भर

इजरायल-ईरान वॉर से कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई हैं। भारत विदेशी तेल पर निर्भर है। अगर इजरायल-ईरान के बीच तनाव और बढ़ता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ेगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
petrol diesel price petrol diesel price india Crude Oil Price Hike : Israel Iran conflict Brent crude 78 dollars oil supply disruption Hormuz Strait tension India oil import impact petrol diesel price rise global energy market Middle East tension LNG trade disruption fuel inflation oil export routes oil transportation cost gas market impact OPEC oil supply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें