Petrol-Diesel Price Hike Today: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने जहां बीते दिनों से आम आदमी की कमर तोड़ दी है वहीं पर आज यानि 27 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है डिसके साथ ही जहां आज पेट्रोल 50 पैसे महंगा हुआ तो वहीं पर डीजल की कीमतों में 55 पैसे की बढ़त दर्ज हुई है। बता दे कि, लगातार बढ़ती कीमतों के साथ पांच दिनों की कीमतों की बात करें तो, पेट्रोल 3.70 रुपये और डीजल में 3.75 पैसे अब तक बढ़ चुका है।
रूस और यूक्रेन युद्ध का कीमतों पर पड़ा असर
आपको बताते चलें कि, इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है जिसका असर वैश्विक स्तर में पड़ रहा है। बता दें कि, लगातार कीमतों में इजाफा दर्ज हुआ है। इसमें दोनों उत्पादों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद अब लगातार दाम बढ़ रहे है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 99.11 रुपये प्रति लीटर और 90.42 रुपये प्रति लीटर (क्रमशः 50 पैसे और 55 पैसे की वृद्धि) है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 113.88 रुपये और 98.13 रुपये (क्रमशः 53 पैसे और 58 पैसे की वृद्धि) है।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/GzDc4Ak2BH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
जानिए क्या है स्थिति
बता दे कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ती कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ी जाती है जिसकी वजह से इनके दामों में इजाफा हो जाता है। बताया जा रहा है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में होती बढ़ोत्तरी भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को प्रभावित करती है।
पढ़े ये खबर भी-