Petrol-Diesel Price Hike : महंगाई डायन…के आगे सभी लाचार, महंगाई की मार, करें तो करें क्या

नई दिल्ली। देश भर में एक बार Petrol-Diesel Price Hike फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। आम जनता की समझ से अब ये परे होता जा रहा है। कि करें तो करें क्या। बीते 16 दिनों में 14 वीं बार इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। 80-80 पैसों की वृद्धि के साथ पेट्रोल 118 रुपए पार पहुंच गया है। लोग लाचार और बेबस नजर आने लगे हैं। सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। आपको बता दें मार्च 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद जब से नतीजे आए हैं तभी से पेट्रोल—डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
भोपाल में 87 पैसे बढ़ी कीमती
देश भर मर में पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। भोपाल शहर की बात करें तो यहां पेट्रोल में 87 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके बाद अब शहरवासियों के लिए इसकी खरीदी पर ज्यादा जेब खर्च करनी पड़ेगी। नई कीमतों के बाद भोपाल में पेट्रोल 118.14 और डीजल में 82 पैसे बढ़ोत्तरी के बाद ये 101.16 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.41 और डीजल 96.67 रुपए हो चुका है।
कहां कितना पेट्रोल डीजल
रायपुर में पेट्रोल 111.68, डीजल की कीमत 103.07 रुपए प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल में 118.14, डीजल 101.16 रुपए प्रति लीटर
पिछले 16दिन में 14 बार बढ़े तेल के दाम
22 मार्च – 80 पैसे
23 मार्च – 80 पैसे
25 मार्च – 80 पैसे
26 मार्च – 80 पैसे
27 मार्च – 80 पैसे
28 मार्च – 30 पैसे
29 मार्च – 80 पैसे
30 मार्च – 80 पैसे
31 मार्च – 80 पैसे
2 अप्रैल – 40 पैसे
3 अप्रैल – 80 पैसे
4 अप्रैल – 40 पैसे
5 अप्रैल – 80 पैसे
6 अप्रैल – 80 पैसे
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि देश में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) बढ़ना शुरू हुई थीं। जिसके बाद लगातार बढ़ती कीमतों से अब तक तेल के दाम में 10 रुपये तक बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है। क्योंकि दो साल बाद स्कूल शुरू हो चुके हैं। लोग पूरी तरह से अपने काम पर लौट रहे हैं।
0 Comments