Advertisment

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी: 2 रुपए बढ़ाई‌ एक्साइज ड्यूटी,‌ तेल कंपनियों की सफाई- ग्राहकों पर असर नहीं

Petrol Diesal Excise Duty Rs 2 Hike 2025 Update; देश में पेट्रोल और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा। केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ा दी है इस कारण से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति

author-image
Kushagra valuskar
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी: 2 रुपए बढ़ाई‌ एक्साइज ड्यूटी,‌ तेल कंपनियों की सफाई- ग्राहकों पर असर नहीं

हाइलाइट्स

  • एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये का इजाफा।
  • आदेश के बाद सरकार की सफाई।
  • आम जनता के लिए नहीं बढ़ेंगे दाम।
Advertisment

Petrol-Diesel Price Hike: देशभर के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) यूजर्स के लिए सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में इजाफा कर दिया है। अब पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर भी 2 रुपये प्रति लीटर एक्स्ट्रा टैक्स लगेगा। राहत की बात ये है कि इस बढ़ोतरी का बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं डाला जाएगा।

क्या है नई एक्साइज ड्यूटी?

फिलहाल देश में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर है। सरकार ने इसमें 2 रुपये का इजाफा किया है। यानी अब पेट्रोल पर 21.90 रुपये और डीजल पर 17.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी

publive-image

एक्साइज ड्यूटी क्या होती है?

ये केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स होता है, जो पेट्रोल-डीजल की कुल कीमत का अहम हिस्सा बनता है। साल 2014 में ये टैक्स पेट्रोल पर सिर्फ 9.48 रुपये और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया गया।

Advertisment

ग्राहकों के लिए राहत क्यों?

सरकार ने साफ किया है कि पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय की ओर से सरकारी ऑयल कंपनियों (PSU OMCs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस टैक्स बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों (Retail Prices) में कोई बदलाव न करें। यानि, आपकी जेब से एक्स्ट्रा पैसे नहीं निकलेंगे और फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल-डीजल पहले की ही कीमतों पर मिलेगा।

publive-image

एक्साइज ड्यूटी का पुराना हिसाब-किताब

  • साल 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर।
  • साल 2021 में यह बढ़कर पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी।
  • मई 2022 में सरकार ने थोड़ी राहत दी थी और पेट्रोल पर 8 रुपये व डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी।

पेट्रोल-डीजल की असली कीमत क्या है?

भारत में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस सिर्फ 32 रुपये प्रति लीटर है। इस पर केंद्र सरकार औसतन 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। इसके बाद राज्य सरकारें अलग-अलग VAT और सेस जोड़ देती हैं, जिससे फ्यूल की कीमत तीन गुना तक पहुंच जाती है।

Advertisment

भोपाल-रायपुर समेत महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली94.72 रुपये87.62 रुपये
मुंबई103.44 रुपये89.97 रुपये
कोलकाता103.94 रुपये 90.76 रुपये
चेन्नई100.75 रुपये92.34 रुपये
भोपाल106.47 रुपये91.84 रुपये
रायपुर 100.39 रुपये93.33 रुपये
जयपुर 104.88 रुपये 90.36 रुपये
चंडीगढ़94.24 रुपये82.40 रुपये

यह भी पढ़ें-

Gold Rate Today: 7 अप्रैल के गोल्ड-सिल्वर रेट्स, इंदौर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत इन शहरों में देखें आज का भाव

भोपाल में नए ट्यूब वेल बोरिंग पर पाबंदी: जिले में गिरा ग्राउंड वाटर लेवल, अब SDM से लेनी होगी बोरिंग की अनुमति

Advertisment
petrol diesel price hike petrol diesel price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें