हाइलाइट्स
- एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये का इजाफा।
- आदेश के बाद सरकार की सफाई।
- आम जनता के लिए नहीं बढ़ेंगे दाम।
Petrol-Diesel Price Hike: देशभर के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) यूजर्स के लिए सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में इजाफा कर दिया है। अब पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर भी 2 रुपये प्रति लीटर एक्स्ट्रा टैक्स लगेगा। राहत की बात ये है कि इस बढ़ोतरी का बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं डाला जाएगा।
क्या है नई एक्साइज ड्यूटी?
फिलहाल देश में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर है। सरकार ने इसमें 2 रुपये का इजाफा किया है। यानी अब पेट्रोल पर 21.90 रुपये और डीजल पर 17.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी
एक्साइज ड्यूटी क्या होती है?
ये केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स होता है, जो पेट्रोल-डीजल की कुल कीमत का अहम हिस्सा बनता है। साल 2014 में ये टैक्स पेट्रोल पर सिर्फ 9.48 रुपये और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया गया।
ग्राहकों के लिए राहत क्यों?
सरकार ने साफ किया है कि पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय की ओर से सरकारी ऑयल कंपनियों (PSU OMCs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस टैक्स बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों (Retail Prices) में कोई बदलाव न करें। यानि, आपकी जेब से एक्स्ट्रा पैसे नहीं निकलेंगे और फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल-डीजल पहले की ही कीमतों पर मिलेगा।
एक्साइज ड्यूटी का पुराना हिसाब-किताब
- साल 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर।
- साल 2021 में यह बढ़कर पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी।
- मई 2022 में सरकार ने थोड़ी राहत दी थी और पेट्रोल पर 8 रुपये व डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी।
पेट्रोल-डीजल की असली कीमत क्या है?
भारत में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस सिर्फ 32 रुपये प्रति लीटर है। इस पर केंद्र सरकार औसतन 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। इसके बाद राज्य सरकारें अलग-अलग VAT और सेस जोड़ देती हैं, जिससे फ्यूल की कीमत तीन गुना तक पहुंच जाती है।
भोपाल-रायपुर समेत महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर |
पेट्रोल |
डीजल |
दिल्ली | 94.72 रुपये | 87.62 रुपये |
मुंबई | 103.44 रुपये | 89.97 रुपये |
कोलकाता | 103.94 रुपये | 90.76 रुपये |
चेन्नई | 100.75 रुपये | 92.34 रुपये |
भोपाल | 106.47 रुपये | 91.84 रुपये |
रायपुर | 100.39 रुपये | 93.33 रुपये |
जयपुर | 104.88 रुपये | 90.36 रुपये |
चंडीगढ़ | 94.24 रुपये | 82.40 रुपये |
यह भी पढ़ें-