पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर बढोतरी, जानिए किन शहरों में पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर बढोतरी, जानिए किन शहरों में पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार

Petrol-Diesel Price: कोरोना के साथ मंहगाई की मार, 100 रुपए के करीब कीमतों से जनता परेशान

नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों  (Petrol Diesel Price) में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा और राजस्थान के जैसलमेर तक कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

इस बढ़ोतरी के साथ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहंच गई हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल (Delhi Petrol Price) 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.36 रुपये में मिल रहा है।

यह चार मई के बाद से कीमतों में छठी बढ़ोतरी है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

मूल्य वृद्धि के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Petrol Price) और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

वैट और मालभाड़े जैसे स्थानीय करों के आधार पर विभिन्न राज्यों में ईंधन की कीमत अलग-अलग होती हैं। देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है।

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल (Rajasthan Petrol Price) (102.70 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (95.06 रुपये लीटर) सबसे महंगा है। इसके अलावा जैसलमेर और बीकानेर में भी पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार कर गया।

इसी तरह मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार हो गया। मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article