Petrol and diesel prices MP : एमपी में नहीं बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,वित्त विभाग ने पत्र लिखकर दी ये जानकारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की गफलत अब दूर हो गई है और पेट्रोल-डीजल Petrol and diesel prices MP के दाम नहीं बदलेंगे। दरअसल कैबिनेट के फैसले से लोगों में दामों के कम होने की गफलत पैदा हो गई थी,जिसके बाद वित्त विभाग ने पत्र लिखकर इस गफलत को दूर किया। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर सेस पर लगे सेस को हटाया गया है,लेकिन सेस हटाने का पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर नहीं होगा।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर लगाने वाला उपकर खत्म करने की बात कही थी। उपकर खत्म करने की बात को लोगों ने दाम कम करने से जोड़ कर देख रहे थे। लोगों की इस गफलत को दूर करने के लिए वित्त विभाग ने पत्र लिखकर जानकारी दी। आप को बता दें कि राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम आज 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं।
Share This