भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार का लोगों को राहत दे सकती है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश आज बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीज़ल पर लगाने वाला उपकर खत्म कर सकते है। बताया जा रहा है किआज रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल के Petrol and Diesel Cheaper दाम कम हो सकते है। प्रात्त जानकारी के अनुसार सरकार पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर 1:50 रुपये तक दाम घटा सकती है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उपकर हटा दिया
जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उपकर हटा दिया है, जिससे पेट्रोल के दामों में लगभग 4 रुपए और डीजल के दाम में लगभग 2 रुपए की कमी आ सकती है। शनिवार को कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया है। इससे लोगों के बड़ी राहत मिलने जा रही है। फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम आज 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं।