/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEET-Result-Controversy-2024-1.webp)
NEET Result Controversy 2024: NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में NEET रिजल्ट को रद्द घोषित कर दोबारा परीक्षा की मांग की गई है।
साथ ही मांग की गई है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की SIT जांच की जाए और 4 जून 2024 को आए नतीजों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग रोका जाए।
'ग्रेस मार्क्स देना मनमाना'
याचिकाकर्ताओं ने ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया। इस संबंध में यह तर्क दिया गया कि कई स्टूडेंट द्वारा प्राप्त 720 में से 718 और 719 जैसे उच्च अंक "सांख्यिकीय रूप से असंभव" है।
यह आरोप लगाया गया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा के दौरान देरी के कारण ग्रेस मार्क्स देना कुछ स्टूडेंट को "बैकडोर एंट्री" देने के लिए दुर्भावनापूर्ण अभ्यास है।
याचिकाकर्ताओं ने इस तथ्य पर भी संदेह जताया कि विशेष केंद्र के 67 स्टूडेंट को पूरे 720 अंक मिले। यह भी बताया गया कि 29 अप्रैल को NTA द्वारा प्रकाशित फाइनल आंसर की के बारे में कई शिकायतें हैं।
यह आरोप लगाया गया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा के दौरान देरी के कारण ग्रेस मार्क्स देना कुछ स्टूडेंट को "बैकडोर एंट्री" देने के लिए दुर्भावनापूर्ण अभ्यास है।
याचिकाकर्ताओं ने इस तथ्य पर भी संदेह जताया कि विशेष केंद्र के 67 स्टूडेंट को पूरे 720 अंक मिले। यह भी बताया गया कि 29 अप्रैल को NTA द्वारा प्रकाशित फाइनल आंसर की के बारे में कई शिकायतें हैं।
कौन हैं याचिकाकर्ता
वर्तमान याचिका अब्दुल्ला मोहम्मद फैज़ और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन द्वारा दायर की गई, जो क्रमशः तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं। याचिकाकर्ता SIO (Students Islamic Organisation of India) से संबंधित हैं और स्टूडेंट के लाभ के लिए काम करने का दावा करते हैं।
OMR शीट मिली फटी हुई
लखनऊ की एक छात्रा का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है उन्होने आरोप लगाया है कि रिजल्ट वाले दिन उन्हे NTA की तरफ से मेल आया जिसमें लिखा हुआ था कि उनकी OMR शीट फटी हुई थी जिसके कारण उनका रिजल्ट जनरेट नही किया जा सकता है। ऐसे में आयूषी पटेल ने वीडियों के जरिए ये बताया हे कि उनकी शीट किसी ने जानबूझकर फाड़ी है।
प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की आयुषी पटेल का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि 'हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा अन्याय रुकना चाहिए।'
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर देशभर में प्रदर्शन
नीट यूजी (NEET UG) में हुई गड़बड़ी को लेकर दिल्ली, भोपाल, वाराणसी समेत देशभर में हजारों छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा को निरस्त किया जाए।
उधर, दिल्ली में SFI (Students' Federation of India) ने 10 जून को सुबह 10 बजे बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने इस मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us