Kangana Ranaut Emergency: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ याचिका, सिख हिंदुओं के सीन पर आपत्ति

Kangana Ranaut Emergency: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ याचिका लगी है। सिख हिंदुओं के सीन पर आपत्ति है।

Petition against Kangana Ranaut film Emergency in Madhya Pradesh High Court bansal news digital

Kangana Ranaut Emergency: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ याचिका लगाई गई है। फिल्म में हिंदू सिखों पर गोलियां चलाते हुए सीन पर आपत्ति जताई गई है। सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर ने जनहित याचिका में फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।

पूरे देश के सिख समाज के लोग दुखी

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट NS रूपराह ने बताया कि इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह ने याचिका दायर करके हाईकोर्ट को बताया है कि इस फिल्म को लेकर देशभर के सिख समाज के लोग दुखी हैं।

फिल्म के इस सीन पर आपत्ति

इमरजेंसी फिल्म में 4 सिख हिंदुओं को गोली से भूनते दिखाया गया है। गए हैं। वे वी वांट खालिस्तान, सानू खालिस्तान चाहिए... ये सब कह रहे हैं। सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया है, ये पूरी तरह से गलत है। फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल किया जाए और इसे रिलीज नहीं किया जाए। याचिका में ये मांग भी की गई है कि रिलीज से पहले इस फिल्म को इंदौर और जबलपुर के सिख पदाधिकारियों को दिखाया जाना चाहिए।

6 सितंबर को रिलीज होगी इमरजेंसी

MP हाईकोर्ट के सीनियर वकील नरेंद्र पाल सिंह रूपराह ने बताया कि पहले इस फिल्म को लेकर लीगल नोटिस दिया गया था, लेकिन जब नोटिस का जवाब कंगना रनौत और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ ने नहीं दिया गया, तब जनहित याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लगाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस केस में पार्टी बनाया गया है।

2 सितंबर को याचिका पर सुनवाई

MP हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में 2 सितंबर को डिविजन बेंच में होगी। कंगना की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। एक्ट्रेस कंगना ने कहा है कि फिल्म पर रोक लगा दी गई है।

कंगना रनौत बोलीं- फिल्म को ब्लैक आउट किया

कंगना रनौत का कहना है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी (Kangana Ranaut Emergency) के रिलीज पर रोक लगा दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई।

कंगना ने X पर शेयर किया वीडियो

कंगना ने ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं।

पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:12 सालों से सिर्फ 30 मिनट की नींद ले रहा जापान का ये शख्स, इस तरह बिना थके कर पाता है सारे काम

इस जिले में मरीजों का मात्र 10 रूपए में होता है इलाज: दवाएं मिलती हैं मुफ्त में, जानें किस राज्य में है ये हॉस्पिटल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article