पेरू।Peru Airport Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पेरू की राजधानी लीमा के एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रनवे पर फायर बिग्रेड का एक ट्रक प्लेन से टकराने पर विमान में आग लग गई उसमें से धुंआ उठता देख तुरंत काबू में लाया गया। सभी यात्रियों की जान का खतरा टल गया है।
जाने क्या है पूरा वीडियो
आपको बताते चलें कि, वायरल हो रहे वीडियो में लीमा के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। तभी रनवे पर सामने से एक ट्रक आ रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच दूरी काफी थी। जैसे ही विमान पास आया ट्रक ड्राइवर ने बचने की कोशिश की, जिसमें प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया। विमान का एक विंग जमीन से घिसटा और उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि, हादसा भीषण होता होता तो सभी यात्रियों की जान पर खतरा होता बता दें कि, इसमें 102 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए।
एयरपोर्ट पर बंद रही गतिविधियां
आपको बताते चलें कि, हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।