न्यूयॉर्क, 15 जनवरी (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी और सास की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि अल्बानी से 19 किलोमीटर दक्षिण में शोडैक कस्बे में अपने घर में भूपिंदर सिंह ने अपनी बेटी जसलीन कौर और सास मंजीत कौर को गोली मार दी।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जसलीन कौर और मंजीत कौर दोनों की मौत गोली लगने के कारण हुई है और दोनों को बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे घरेलू हिंसा के दौरान गोली लगी।
Advertisements
एक अन्य महिला रसपाल कौर को हाथ में गोली लगी है, लेकिन वह बच निकलने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि रसपाल कौर का अल्बानी मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
भाषा अर्पणा मनीषा
मनीषा
Advertisements