बैंक से 10 हजार रु निकालने पहुंचा था व्यक्ति, स्टाफ़ ने थमा दिए हजारों रुपए

भोपाल। जिले के शाहज़हानाबाद थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ़ ने गलती से व्यक्ति को ज्यादा रुपए दे दिए थे। व्यक्ति ने जब पैसों को गिना तो उसके पास 30 हजार अधिक रुपए आ गए थे। व्यक्ति ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए शाहज़हानाबाद थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी।
ये है मामला
दरअसल शाहज़हानाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया bank news in hindi में एक व्यक्ति का खाता है। व्यक्ति आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 10 हजार रु निकालने के लिए पहुंचा था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ़ ने गलती से व्यक्ति को 10 हजार की जगह 40 हजार रु निकाल के दे दिए। व्यक्ति के मुताबिक बैंक ने उसे 30000 रुपए ज़्यादा दे दिए। व्यक्ति ने जब ये सूचना शाहज़हानाबाद थाना प्रभारी को दी तो शाहज़हानाबाद थाना प्रभारी ने बैंक में संपर्क कर पैसों को लौटा दिया।