शायद सड़क पर दिख रही इन अलग-अलग रंग और अलग प्रकार की पट्टियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप...?

शायद सड़क पर दिख रही इन अलग-अलग रंग और अलग प्रकार की पट्टियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप...?

आपने अकसर रोड पर सफर किया होगा और रोज करते होंगे लेकिन कभी आपने सड़क पर बनी इन पट्टियों पर गौर किया है... अगर किया है तो इन पट्टियों का क्‍या मतलब होता है ये भी जानते होंगे और शायद बहुत ही कम लोग इनका मतलब जानते होंगे... तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इनका क्‍या मतलब होता है...
1. सड़क के बीच में बनी सीधी पट्टी का अर्थ आप गाड़ी साबधानी से ओवरटेक कर सकते हैं ..
2. टूटी हुई सफेद पट्टियों का मतलब होता है आप ओवरटेक कर सकते हैं
3. पीली पट्टी- यह उन सड़कों पर बनाई जाती है, जहां दृश्यता (visibility) कम होती है।
4. डबल पट्टी- सड़क पर बनी इन पट्टियों का मतलब आप ओवरटेक नहीं कर सकते..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article