करवा चौथ के लिए परफेक्ट ब्लाउज: अपने परिवार में सबसे खास दिखेंगी आप, करवा चौथ पर साड़ी के सिलवाए ये ब्लाउज डिज़ाइन

Karwachauth Blouse Designs: करवा चौथ के लिए परफेक्ट ब्लाउज, अपने परिवार में सबसे खास दिखेंगी आप, करवा चौथ पर साड़ी के सिलवाए ये ब्लाउज डिज़ाइन

करवा चौथ के लिए परफेक्ट ब्लाउज: अपने परिवार में सबसे खास दिखेंगी आप, करवा चौथ पर साड़ी के सिलवाए ये ब्लाउज डिज़ाइन

Karwachauth Blouse Designs: अगले 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है. इस दिन भारत में हिंदू धर्म की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दौरान सभी महिलाएं खूब सजती सवरती हैं.

सभी महिलाएं इस दिन पर अपने करीबियों के बीच ख़ास दिखना चाहती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ (Karva chauth blouse idea) पर ख़ास दिखना चाहती हैं तो आप इन ब्लाउज की डिजाईन सिलवा सकती हैं.

आज हम आपको यहां कुछ डिज़ाइन बता रहें हैं जिसे आप करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं.

हाई नेक ब्लाउज डिज़ाइन

आजकल हाई नैक ब्लाउज डिज़ाइन काफी ट्रेंडिंग मे हैं. यह डिजाईन सिंपल के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती है. इसमें आप गोल्डन या सिल्वर जरी के काम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह डिज़ाइन साड़ी के साथ शानदार दिखता है. साथ ही आपको करवाचौथ पर आकर्षक और एलिगेंट लुक देता है.

publive-image

बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन 

अगर आप करवा चौथ पर कुछ मॉडर्न और ग्लैमरस (Karva chauth blouse idea) लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपने लिए बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं. इससे आप कई तरह के स्टाइलिंग कर सकते हैं. जैसे डोरी या टैसल्स के साथ बैक को सजाया जा सकता है.

publive-image

यह डिजाईन ख़ासतौर पर नयी नवेली शादी वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट डिजाईन हैं. इसमें आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बो मिलेगा.

फुल स्लीव्स ब्लाउज 

आप करवाचौथ के लिए फुल स्लीव्स का एक क्लासिक डिज़ाइन (Karva chauth blouse looks) का ब्लाउज सिलवा सकते हैं. ये ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. यह डिज़ाइन उनके लिए बेस्ट है जो महिलाएं सिम्प्लिसिटी के साथ फैशन फॉलो कर सकते हैं.

publive-image

आप इस ब्लाउज पर कढ़ाई, मिरर वर्क, या लेस का काम करवा सकते हैं.

जालीदार ब्लाउज़ डिज़ाइन

नेट या जली के फैब्रिक से बना ब्लाउज भी बहुत ट्रेंडिंग में है. जालीदार ब्लाउज में स्लीव्स या बेक नेट का इस्तेमाल किया जाता है. जो इसे अत्ट्रेक्टिव और यूनिक बनाते हैं. इसे ख़ास रूप से सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पहना जाता है.

publive-image

जिससे आप करवा चौथ पर और भी ख़ास दिखती हैं.

पफ स्लीव्स ब्लाउज़

पफ स्लीव्स डिज़ाइन एक तरह का ट्रेडिशनल ब्लाउज डिज़ाइन है. यह ब्लाउज हमेशा ही पसंद किया जाता है. इस डिज़ाइन में स्लीव्स थोड़ी फूली हुई होती हैं. जो एक प्रिंसेस लुक देता है.

publive-image

पफ स्लीव्स ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ मैच कर सकते हैं. जिससे आपको रेट्रो लुक मिलता है.

डीप वी-नेक ब्लाउज़

डीप वी-नेक ब्लाउज डिज़ाइन करवा चौथ के लिए ग्लैमरस और शानदार (Karva chauth blouse idea) लुक देता है. इसमें आप शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क की साड़ियों के साथ पहन सकते हैं. इसमें पीछे की तरफ से डोरी या टैसल्स का काम किया जाता है.

publive-image

यह डिज़ाइन एक फैशनेबल और मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र इतने में गोवा घूमनें का मौका: IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी खाने की सुविधा फ्री, शानदार क्रूज का भी उठा सकेंगे मजा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article