Pepsico Layoffs 2022: एक के बाद जहां पर दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है वहीं पर पेप्सिको (Pepsico) बेवरेजेस सेक्टर की कंपनी सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर निकाल सकती है। बताया जा रहा है कि, कंपनी आर्थिक मंदी के चलते कर्मचारियों तो निकाल रही है।
जानिए क्या है पेप्सिको कंपनी का दावा
यहां पर सामने आ रही रिपोर्ट में कहा कि, पेप्सिको इन दोनों रिजन के 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है. इस मामले पर पर भी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि, पेप्सिको अपनी कंपनी में काम करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में कंपनी टेक्नोलॉजी और मीडिया विभाग के कई कर्मियों की छंटनी करने का प्लान बना रही है. इस छंटनी में पेय व्यवसाय के लोगों की छंटनी होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट में पहले से ही कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है. आपको बता दें कि पेप्सिको चिप्स, क्वेकर ऑट्स, डोरिटोस और कोल्ड ड्रिंक जैसी कई चीजें बनाती है।
कंपनियों पर मंदी का असर
आपको बताते चलें कि, कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर इस कंपनी में करीब 3,09,000 कर्मचारियों को रोजगार देती है. केवल अमेरिका की बात करें तो कंपनी 1.29 लाख लोगों को नौकरी देती है. अमेरिका में मंदी की आशंका लगातार बढ़ रही है. इस कारण देश की तमाम दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसके साथ ही कंपनियों ने नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी है।