Advertisment

Benefits of Peppermint Oil: मांसपेशियों के दर्द को शांत करने में असरदार है पेपरमिंट ऑयल, जानें इसके और भी फायदे

पेपरमिंट ऑयल कई गुणकारी फायदों के बारे में बताने जा रहे है जो राहत देते है।

author-image
Bansal News
Benefits of Peppermint Oil: मांसपेशियों के दर्द को शांत करने में असरदार है पेपरमिंट ऑयल, जानें इसके और भी फायदे

Benefits of Peppermint Oil: सेहत के लिए जहां पर खानपान को लेकर सजग रहना जरूरी है वहीं पर सेहत के लिए ऐसे ही कई चीजें मौजूद है जिसकी जानकारी हमें कम ही होती है। किसी भी दर्द पर राहत के लिए पेपरमिंट ऑयल उपयोगी होता है। जिसमें मेंथा पिपेरिटा के फूलों और पत्तियों से तेल निकालकर फायदे में लिया जाता है।

Advertisment

पेपरमिंट ऑयल अपनी तेज, ताजा खुशबू और कई चिकित्सीय गुणों के लिए जाना जाता है।  ऐसे ही कई गुणकारी फायदों के बारे में बताने जा रहे है जो राहत देते है।

आइए जानते है इन फायदों के बारे में

पेपरमिंट तेल को लगाने से कई दर्द पर आराम मिलता है जो है-

1- मांसपेशियों को बनाएं दर्द से मजबूत

आपको बताते चलें,  पेपरमिंट तेल का उपयोग करने से आपको मांसपेशियों के दर्द को शांत करने और कम करने में मदद मिलती है तो वहीं पर दर्द वाली जगह पर तेल की कुछ बूंदे लगाने से आराम मिलता है। इसे अच्छे आराम के लिए नहाने के पानी में भी मिलाया जाता है।

2- साइनस के दर्द से दिलाएं राहत

आपको बताते चलें, अगर आप मानसून में साइनस की समस्या से परेशान है तो पेपरमिंट ऑयल का प्रयोग राहत दिला सकता है। इस तेल में डिकॉन्गेस्टेंट गुण होते हैं, जो साइनस को साफ करने और नेसल कंजेशन से राहत दिलाने में मदद करते है। वहीं पर भाप में भी इस तेल को मिलाया जाता है।

Advertisment

3-कीड़ों को दूर भगाए

इस तेल के फायदे सेहत के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी होता है जिसमें इसका उपयोग मच्छरों, चींटियों और अन्य कीड़ों को दूर रखने के लिए किया जा सकता है। इसे उपयोग में लाने के लिए आप पानी में मिलाकर घर के चारों ओर छिड़क सकते है जिससे सभी कीड़े दूर भागेगें।

4-सिरदर्द से दिलाए तुरंत राहत

यहां पर पेपरमिंट तेल का फायदों में आप सिरदर्द या फिर माइग्रेन के लिए भी इसे उपयोग में ले सकते है। यहां पर इस तेल के अपने कूलिंग और एनाल्जेसिक गुणों से दर्द पर तुरंत आराम मिलता है।

5- पाचन करता है दुरूस्त

आपको बताते चलें, आपके पाचन की समस्या पर राहत के लिए आप पेपरमिंट तेल का उपयोग कर सकते है, इसे लेने से अपच, सूजन और गैस जैसी पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज में मदद मिलती है। यह बेहतर पाचन को बढ़ावा देकर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक की मांसपेशियों को आराम देने में मदद कर सकता है।

Advertisment

6-उल्टी-मतली को करें कम

आपको बताते पेपरमिंट ऑयल के उपयोग से आप मतली और उल्टी के लक्षणों को कम करने में प्रयोग कर सकते हैजिससे यह मॉर्निंग सिकनेस या मोशन सिकनेस खत्म हो जाती है।

7-बालों और स्कैल्प के लिए गुणकारी

इस तेल का उपयोग बालों के लिए सही होता है पेपरमिंट ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो रूसी, खोपड़ी की सूजन और बालों के झड़ने को रोकने और इलाज करने में मदद कर सकते हैं।

8-मूड अच्छा और तनाव करता है दूर

यहां पर पेपरमिंट ऑयल का उपयोग करने से आपको ताजगी मिलती है स्फूर्तिदायक खुशबू होती है, जो मूड को बेहतर बनाने और तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। पेपरमिंट ऑयल एयरवेज को शांत करने और खोलने में मदद कर सकता है, जिससे यह अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी जैसी श्वसन स्थितियों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर

Gujrat News: DRI ने कंटेनर से इतने करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की, पढ़ें पूरी खबर

Train Cancel List: रक्षाबंधन पर यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने इतनी ट्रेनें की रद्द, चेक करें लिस्ट

Aye Watan Tere Liye Song: फिल्म कर्मा के फेमस गाने को संस्कृत में किया पेश, जाने डायरेक्टर सुभाष घई से

स्वतंत्रता संग्राम: लोगों में आक्रोश की भावना जगाने वाली इन कविताओं पर अंग्रेजी हुकूमत ने लगा दी थी पाबंदी

Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास कृष्ण पक्ष नवमीं तिथि कितने बजे से लग रहा है राहु काल

Benefits of Peppermint Oil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें