Advertisment

EYE FLU FACT: क्या विटामिन डी का आई फ्लू से कोई है कनेक्शन, जानिए आंसू पर की गई स्टडी

फ्लू और संक्रमण के मामलों के बढ़ने की संभावना विटामिन डी की कमी और एलर्जी वाले लोगों में ज्यादा देखी गई है।

author-image
Bansal News
EYE FLU FACT: क्या विटामिन डी का आई फ्लू से कोई है कनेक्शन, जानिए आंसू पर की गई स्टडी

EYE FLU FACT: बारिश के मौसम में इन दिनों जहां पर वायरल इंफेक्शन के तौर पर आंखों में फ्लू के मामले ज्यादा देखे जा रहे है वहीं पर हाल ही में सामने आई एक स्टडी से खुलासा सामने आया है। जहां पर फ्लू और संक्रमण के मामलों के बढ़ने की संभावना विटामिन डी की कमी और एलर्जी वाले लोगों में ज्यादा देखी गई है। ऐसा क्यों जानते है इस स्टडी में-

Advertisment

जानिए क्या होता है विटामिन डी का फ्लू से कनेक्शन

आपको बताते चलें, हाल ही में आंसू पर स्टडी में सामने आया है कि, आई फ्लू के सबसे ज्यादा मरीजों में विटामिन डी की कमी देखी गई है। जिससे आंखों में कमजोरी हो रही है वहीं पर आंखों में सूजन की समस्या बढ़ती है। इसके अलावा 60 प्रतिशत आई फ्लू के मामले एलर्जी वाले लोगों में देखा गया है।

वहीं पर अध्ययन में यह भी सामने आया, शरीर में सामान्य विटामिन डी का स्तर 30 के करीब होता है इसके चलते ही इस संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। बारिश में सूरज के नहीं निकलने और पूरा दिन सूरज के संपर्क में नहीं रहने से शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है।

जानिए कैसे दूर करें विटामिन डी की कमी

  • विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए आप अंडे की जर्दी, पनीर और बीफ लीवर आदि खा सकते हैं।
  • कुछ मशरूम में भी विटामिन डी2 पाया जाता है।
  • इसके अलावा डेयरी उत्पाद और अनाज जैसे कई फूड आइटम्स भी विटामिन डी से भरे होते हैं।
  • विटामिन डी का स्तर बनाए रखने के लिए कैल्शियम का भरपूर सेवन करें।
  •  रोजाना 10 से 15 मिनट की धूप जरूर लें।
  • विटामिन डी 3 से भरपूर वसायुक्त मछली का मांस और फिश लिवर ऑयल डाइट में शामिल कर सकते है।
  • विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए आप अंडे की जर्दी, पनीर और बीफ लीवर आदि खा सकते हैं।
Advertisment

ये भी पढ़ें

Sports News: खेल मंत्रालय ने पहलवानों को विशेष ट्रेनिंग शिविर और प्रतियोगिता के लिए रोमानिया भेजा

G-20: सीतारमण ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान, पढ़ें विस्तार से

MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग

Advertisment

Gadar 2 Online Leaked: फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज़ होते ही हुई लीक, अब क्या करेंगे ‘तारा सिंह’?

conjunctivitis, conjunctivitis causes, conjunctivitis study, study on conjunctivitis, eye flu, eye flu causes, study on eye flu, eye flu study, eye flu symptoms, conjunctivitis symptoms

Conjunctivitis Eye Flu eye flu symptoms conjunctivitis causes conjunctivitis study conjunctivitis symptoms eye flu causes eye flu study study on conjunctivitis study on eye flu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें