Entertainment: लोग मुझे भूल जाएंगे, 'भाभी जी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख ने ये क्या बोल दिया

Entertainment: लोग मुझे भूल जाएंगे, 'भाभी जी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख ने ये क्या बोल दिया Entertainment: People will forget me, what did 'Bhabhi Ji Ghar Par Hain' fame Asif Sheikh say?

Entertainment: लोग मुझे भूल जाएंगे, 'भाभी जी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख ने ये क्या बोल दिया

Entertainment: टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं पिछले 8 सालों से लोगों को खूब हंसा रहा है। इस सीरियल के सभी एक्टरों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। यही वजह है कि इस सीरियल ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है।

हाल ही सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' ने अपनी 8वीं सालगिरह का जश्न मनाया। जश्न समारोह में सीरियल के मशहूर किरदार विभुति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख ने शो छोड़कर गए लोगों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये आम परंपरा है। इसमें कोई नई बात नहीं है जो शो छोड़कर जाते हैं, उन्हें कोई मिस नहीं करता।

बता दें कि 'भाभी जी घर पर हैं' फेम आसिफ शेख ने TOI को दिए इंटरव्यू में सीरियल के सक्सेस पर अपनी खुशी जताई और कई बातें शेयर की। एक्टर ने बताया कि किसी ने नहीं सोचा था कि ये सीरियल इतना लंब चल जाएगा और 2000 एपिसोड्स कम्प्लीट करेगा।

एक्टर ने बताया कि ये एक फिक्शन कॉमेडी शो के नाते शुरू हुआ था। हर किसी को लगा था कि ये 6 महीने से ऊपर नहीं चल पाएगा। लेकिन दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसने 8 साल कम्प्लीट किए हैं। अभी आगे और ना जाने कितना चलेगा।

मैं छोड़ दूंगा कोई और आएगा, फिर लोग मुझे भूल जाएंगे

आसिफ ने आगे कहा- मैं अपने लिए भी यही बात कहूंगा। मुझे बहुत मैसेजेस आते हैं, जहां लोग कहते हैं कि अगर आपने शो छोड़ दिया तो हम नहीं देखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। ऑडियन्स को कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो शो देखेगी ही। मैं रहूं या ना रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता है। लोग आर्टिस्ट के लिए शो नहीं देखते हैं, कंटेंट के लिए देखते हैं फिर उन्हें कोई आर्टिस्ट अच्छा लगता है। मैं छोड़ दूंगा कोई और आएगा, फिर लोग मुझे भूल जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article