Bhopal: 8 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले जनआंदोलन के लिए आंदोलनकारियों का आना शुरू हो चुका है। बता दें कि 22 सूत्रीय मांगो को लेकर जनआंदोलनकरणी सेना परिवार सर्वसमाज को लेकर आंदोलन का आयोजन कर रहा है। जो जम्बूरी मैदान में 8 जनवरी से होगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले राजपूत समाज जीवन सिंह शेरपुर ने कहा था कि यह आंदोलन 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन जम्बूरी मैदान में होगा। सरकारें हमें डराने के कई प्रयास करेगी, लेकिन डरना नहीं है। एक साथ इतने लोगों को सरकार नहीं मार सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि तिरंगा हमारा अभिमान है, भगवा हमारी जान। इसलिए जम्बूरी मैदान में यह दोनों ध्वज शान से वहां लहराएंगे।