भोपाल। रविवार को अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए पीएम मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इनमें मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का भी 982.3 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा।
खजुराहो को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह खजुराहो को भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। विश्वप्रसिद्ध खजुराहो कस्बे के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। 6 अगस्त को होने वाले वर्चुअल भूमिपूजन में अकेले 260 करोड़ रुपए का बजट खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए रखा गया है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन के पुर्नरूद्धार के लिए पीएम भूमिपूजन करेंगे।
री-डेवलपमेंट पर कुल 982.3 करोड़ रूपए खर्च
34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर कुल 982.3 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इन स्टेशनों का विवरण इस तरह है। इसमें कटनी जंक्शन के री-डेवलपमेंट पर 30 करोड़ खर्च होंगे। इसका भी भूमिपूजन 6 अगस्त को होगा। वहीं 31.7 की लागत से बैतूल रेलवे स्टेशन का भी री-डेवलपरमेंट होगा। होशंगाबाद जिले की इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ होंगे खर्च
देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा। गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा।छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा। दमोह रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।
बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा। कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा। मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा। नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
मैहर स्टेशन पर 21.4 करोड़ खर्च
विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा। कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे। राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
बैतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा। होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
बैतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा। सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर 16.7 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग