Corona in India: 'जनता के प्राण जाए, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए', राहुल गांधी ने फिर PM मोदी पर साधा निशाना

Corona Vaccine in India: ‘जनता के प्राण जाए, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए’, राहुल गांधी ने फिर PM मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर GST को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मोदी सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, केंद्र कोरोना टीकों पर राज्यों से पांच फीसदी जीएसटी ले रही है। राहुल गांधी ने इसी का विरोध किया है। इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार भी टीकों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर चुकी हैं राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!”

सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जनता के प्राण जाएं, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!’ इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार भी टीकों पर GST लगाए जाने का विरोध कर चुकी हैं।

कोविड और वैक्सीनेशन योजना की आलोचना
एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि सरकार के पास कोविड के खिलाफ टीकाकरण को लेकर कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। उन्होंने भारत को अत्यधिक खतरनाक स्थिति में डाल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की विफलता के कारण देश एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा हो गया है और ऐसे में गरीबों को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए ताकि उन्हें पिछले साल की तरह पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password