MP News: जीसीएफ मैदान में धनुष तोप देखने पहुंच रहे लोग,भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

MP News: जीसीएफ मैदान में धनुष तोप देखने पहुंच रहे लोग,भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

जबलपुर। सरहदों पर तैनात रहकर देश की रखवाली करने वाले धनुष तोप को जब करीब से देखने का मौका मिला तो लोग खासे रोमांचित हो उठे। जबलपुर के गन कैरिज फैक्ट्री यानी जीसीएफ के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शक्तिशाली और ताकतवर धनुष और शारंग तोप को आम लोगों के अवलोकन के लिए रखा गया।

स्वदेशी तकनीक पर बनी है तोप

38 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले धनुष तोप का निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर किया गया है यानी तोप के भीतरी और बाहरी तमाम कलपुर्जे भारत में ही बने हैं। धनुष तोप को पूर्व के बोफोर्स तोप का अपडेटेड और स्वदेशी वर्जन माना जाता है। धनुष तोप को जब आम लोगों के अवलोकन के लिए रखा गया तो  इसे देखकर लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी।

यह है इसकी खासियत

03 फायर प्रति मिनट व लगातार डेढ़ घंटे तक दागने में सक्षम

155 MM बैरल से 38-40 किमी दूरी तक निशाना साधने में सक्षम

12 फायर प्रति मिनट करने की क्षमता

46.5 किलोग्राम का गोला कर सकता है फायर

हर मौसम और तापमान में ये फायर करने में सक्षम

चीन व पाकिस्तानी सीमा पर तोप को तैनात किया गया

भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

जबलपुर। अपनी खूबसूरती और संगमरमरी वादियों के लिए दुनिया भर में खास पहचान रखने वाले भेड़ाघाट में साल भर सैलानियों का जमघट लगा रहता है। लेकिन यहां आने वाले पर्यटक प्रशासन के लिए चुनौती भी बन जाते हैं। दरअसल भेड़ाघाट की संगमरमर की वादियों के दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक सेल्फी लेने में जुट जाते हैं।

नर्मदा इन दिनों उफान पर

जबलपुर और आसपास के जिलों में हुई बारिश और बरगी बांध के गेट खोले जाने के चलते नर्मदा इन दिनों उफान पर है और भेड़ाघाट सभी घाट भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में पर्यटक यहां पहुंच तो रहे हैं।

सेल्फी लेते हुए हो रहे हैं हादसे

लेकिन साथ में खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे सैलानी भेड़ाघाट प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। इन्हें समझाइश देने के लिए नगर परिषद भेड़ाघाट के द्वारा चार टीमें लगाई गई हैं जो घाटों पर तैनात रहकर यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को पानी से दूर रहने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं:

ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक

Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर

Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय

Hindi Current Affairs MCQs: 07 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP News: आयुष्मान, संबल योजना के नाम पर ठगी, 200 महिलाओं के खातों से निकाली जमा राशि, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article