Pension Plan: बढ़ती महंगाई के साथ भविष्य सुरक्षित करने की प्लानिंग पहले से करना ही उचित माना जाता है। तभी बुढ़ापे में पैसों की चिंता न होती। इसके लिए जरूरत पड़ती है एक सही पेंशन प्लान की, जो आपकी मदद रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम को बरकरार रखने में रखने में कर सके।
बाज़ार में अलग-अलग प्रकार के प्लान मौजूद हैं। इन्ही में से एक केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का सिक्योर भविष्य प्लान है। किसी भी स्कीम में इन्वेस्ट करने से पहले एक स्ट्रैटिजी बनानी पड़ती है। अपनी सहूलियत के हिसाब से एक व्यक्ति प्लान का चयन कर सकते हैं।
कौन उठा सकता है लाभ?
इस स्कीम में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होती है। वेस्टिंग की उम्र 40 वर्ष से 80 वर्ष होती है। है।
प्लान के फायदे
सिक्योर भविष्य प्लान के तहत मैच्योरिटी के दौरान भुगतान किए गए प्रीमियम का 101% लाभ मिलता है। निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से असीमित टॉप अप का भुगतान भी कर सकते हैं। प्लान में 10 वर्ष तक निवेश करने के बाद इसे 5 साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
पेंशन की राशि निवेश पर निर्भर करती है। मैच्योरिटी से पहले निवेशक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
प्लान के तहत मिलने वाली सुविधाएं
निवेशक अपने जरूरत के हिसाब निवेश के समय और प्रीमियम को चुन सकते हैं। पेआउट के लिए मासिक और वार्षिकी का ऑप्शन मिलता है। मतलब पॉलिसीहोल्डर मंथली या वार्षिकी पेंशन में किसी को भी चुन सकते हैं।
इसमें इनवेस्टमेंट फंड के लिए तीन विकल्प उपलब्ध होते हैं: पेंशन ग्रोथ फंड, पेंशन डेप्थ फंड और पेंशन बैलेंस फंड।
ये भी पढ़ें:
CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, चुनावी रणनीति और जातिगत जनगणना पर हो सकती है चर्चा
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
pension plan, pension, canara pension plan, best pension plan, best pension plan in india, best pension plan in india 2023, best pension plan in india 2024, pension plan for senior citizens, pension plan with highest return, pension plan for private sector employees, retirement plan