Pension For Senior Citizens: देश का बजट पेश होने से पहले ही लोग इसके बारें में जानने के लिए बड़े उत्सुक रहते है की सरकार इस बार उनके लिए क्या खास लाने वाली है। बजट का असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ता है। जैसे – जैसे बजट पेश होने की तारीख नजदीक आती जाती है उसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस बार जो ख़बरें निकलकर आ रही है उसके अनुसार सरकार बुजुर्गों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि बुजुर्ग आबादी की पेंशन में इजाफा (Pension Scheme) करने का प्लान सरकार बना रही है। इस बार लोगों को इनकम टैक्स में छूट का फायदा भी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
हो सकते है ये बड़े ऐलान
बजट पेश होने से पहले सरकार तरह – तरह की रिसर्च करके जरुरी बदलाव करती है।ऐसे में कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGOs) ने देश की बुजुर्ग आबादी की बेहतरी के लिए कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। उसमे सबसे अहम है इनमें वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, अतिरिक्त इनकम टैक्स (Income Tax) राहत और बड़ी उम्र के लोगों द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर लगने वाली GST की छूट को शामिल करना।
पेंशन में किया जाना चाहिए संशोधन
फाउंडेशन ने वित्त मंत्रालय और अन्य हितधारकों से अगले बजट को अंतिम रूप देते समय उसकी सिफारिशों तथा सुझावों पर गौर करने की मांग की है। वृद्धावस्था पेंशन में संशोधन की बात चल रही है बयान में बताया गया कि मंथली वृद्धावस्था पेंशन में केंद्र सरकार का वर्तमान हिस्सा प्रत्येक पात्र वृद्ध व्यक्ति के लिए प्रति माह 3,000 रुपये तक होना चाहिए। केंद्र सरकार पहले भी राज्य सरकार को भी अपने हिस्से को इसी के अनुसार संशोधित करने की सलाह देती रही है।