हाइलाइट्स
-
बच्चे को बचाने में महिला को लगी टक्कर
-
बाइक सवार की पीट-पीटकर कर दी हत्या
-
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
Pendra Road Accident: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक बाइक सवार की मोटरसाइकिल से एक महिला टकरा गई। इस पर आक्रोशित हुए महिला के परिजनों ने बाइक सवार युवक को इतना मारा की उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों और घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पेंड्रा पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शाम के समय महिला वॉक करने के लिए गई थी। महिला को मोटरसाइकिल से टक्कर (Pendra Road Accident) लग गई। दुर्घटना से घायल महिला के परिजनों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को घेर लिया। युवक की परिजनों ने इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई।
बयान के आधार पर एक्शन
मामले के संज्ञान में आने के बाद मामले में पेंड्रा पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों के बयान लिए।
मौके पर मौजूद लोगों के बयान और परिजनों ने जो बयान दिए उसके आधार पर बसंतपुर गांव निवासी दो महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के दिन ये हुआ था
दरअसल पूरा मामला बीते 8 मई का है। जब बिलासपुर संभाग के पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामा पनिका अपनी बाइक पर सवार होकर पेंड्रा से अपने घर आमाडांड जा रहा था।
इसी दौरान बसंतपुर में रहने वाले साहू परिवार की दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर शाम के वक्त सड़क में टहल रही थीं।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इसी दौरान महिलाओं के साथ सड़क पर चल रहा बच्चा अचानक सड़क में दौड़ गया, जिसे बचाने के लिए रामा ने अपनी बाइक दूसरी और घुमा दी।
बाइक सड़क किनारे टहल रही साहू परिवार की महिला से टकरा (Pendra Road Accident) गई। इसके बाद बाइक सवार और महिला दोनों सड़क पर गिर गए।
युवक की जमकर की पिटाई
जैसे ही साहू परिवार की महिला सड़क (Pendra Road Accident) पर गिरी, साथ में चल रही उसकी देवरानी मनीषा साहू ने भी घटना की सूचना तुरंत अपने परिजनों को फोन पर दी और परिवारजन को बुला लिया।
जिसके बाद घायल महिला माया साहू के रिस्तेदार अजय साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, जगदीश साहू, हाथ मुक्का, लात एवं महिला अंजली साहू, मनीषा साहू भी लात मुक्का से घायल रामा पनिका के छाती में चढ़कर उसके साथ जमकर मारपीट की।
समझाइश के बाद भी नहीं माने
आसपास के लोगों ने रामा पनिका की पिटाई कर रहे लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। वहीं सूचना मिलने पर घायल रामा पनिका का भाई रामप्रसाद भी मौके पर पहुंचा।
उसने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पिटाई करने वाले लोगों के सर पर खून सवार था और उन्होंने रामा पनिका को बुरी तरह पीटा। किसी तरह मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची।
खून से लथपथ रामा को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रामा को गंभीर अवस्था में बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान बीते शुक्रवार 10 मई को घायल रामा पनिका की मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: Naxalites IED Blast: टीआई के वाहन में नक्सलियों ने किया विस्फोट, अब इस हालत में थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पेंड्रा पुलिस ने मामले में अस्पताल से मिले मेमू के आधार और प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के बयान के आधार पर बसंतपुर गांव के तिराहे (Pendra Road Accident) में रहने वाली दो महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बसंतपुर तिराहे में रहने वाले अजय साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, जगदीश साहू व दो महिला अंजली साहू, मनीषा साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।