मतों को खारिज करने की ट्रंप की मांग मानने से पेंस ने किया इनकार

वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवहेलना करते हुए कहा है कि उन्हें निर्वाचक मंडल के मतों को खारिज करने की एकतरफा शक्ति प्राप्त नहीं है।
निर्वाचक मंडल के मतों के आधार पर जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।
पेंस ने निर्वाचक मंडल के मतों की गणना के लिए संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता शुरू करने से कुछ मिनट पहले जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैंने सोच-विचार करके यह फैसला किया है कि संविधान का समर्थन और उसकी रक्षा करने की मेरी शपथ मुझे यह तय करने का एकतरफा अधिकार करने का दावा करने से रोकती है कि निर्वाचक मंडल के किन मतों की गिनती होनी चाहिए और किन मतों की गिनती नहीं होनी चाहिए।’’
ट्रंप ने पेंस पर दबाव बनाया था कि वह मुख्य राज्यों के निर्वाचक मंडल के उन सदस्यों के मत नहीं गिने, जिन्होंने सत्र में बाइडन के समर्थन में मत दिया।
एपी
सिम्मी सुभाष
सुभाष