Chhattisgarh News: पागल कुत्ते के काटने से राहगीर घायल, यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

जिले के तखतपुर में पागल कुत्ते के काटने से दो स्कूली बच्चे समेत 2 राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गए। कुत्तों के आतंक से नगर के लोग दहशत में

Chhattisgarh News: पागल कुत्ते के काटने से राहगीर घायल, यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

कवर्धा। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7 बाइक भी बरामद की हैं। बता दें आरोपी शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करता था और बाद में बाइक को 10-15 हजार में गिरवी रख देता था।

आरोपी पिछले 6-7 दिनों से कवर्धा शहर मे बाईक बेचने के फिराक मे लोगों से  संपर्क कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा।

पागल कुत्ते के काटने से घायल हुए राहगीर

बिलासपुर। जिले के तखतपुर नगर पालिका में पागल कुत्ते के काटने से दो स्कूली बच्चे समेत 2 राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पागल कुत्तों के आतंक से नगर के लोग दहशत में है। इसके बावजूद नगर पालिका पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है।

कोर्ट ने खारिज की 9 लोगों की जमानत याचिका

कवर्धा। जिले के पंडरिया कोर्ट ने पांडातराई नगरपंचायत अध्यक्ष समेत 9 लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। पेशी के दौरान 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। दरअसल पांडातराई नगरपंचायत में फर्जी तरीक़े से जमीन हड़प कर एक निजी स्कूल संचालित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पंडरिया कोर्ट में मामला दाखिल किया था। जिसमें प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने 9 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया गया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेराव कर सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। जिले आज में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्ट्रट पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट का घेराव के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बीच झूमाझटकी भी हुई।

कार्यक्रम के अंत मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मीडिया से चर्चा करते हुवे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा स्तर पर लोकल मुद्दे आज भी लंबित है, विकास नही हुआ है। सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था भी ठीक नही है।

संभागीय कमिश्नर भीम सिंह जिले के दौरे पर

बिलासपुर। राजस्व संभाग के कमिश्नर भीम सिंह आज जिले के प्रवास पर थे। वे आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत अमरपुर,अड़भार और चितवाही के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, इंटरनेट सुविधा आदि की जानकारी ली।

उन्होने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घरों का सर्वे, 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं की संख्या और दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होने मतदान केंद्र क्रमांक 183 अमरपुर में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैप्म बनाने और मतदान

केंद्र क्रमांक 128 अड़भार में पहले से बने रैम्प की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दौरान उन्हे व्हीलचेयर, वाहन आदि उपलब्ध कराने की जानकारी से अवगत कराने बीएलओ को निर्देश दिए।

सिलफिली की सब्जी मंडी में अव्यवस्था

सूरजपुर। जिले के सिलफिली गांव की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम है... ना ही सर्व सुविधा युक्त शौचालय है और नाही बिजली पानी की व्यवस्था है। बारिश से बचने के लिए शेड भी नहीं बनाया गया है सब्जी बेचने आए किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े मंडी पहुंची और किसानों की समस्याओं को सुना और जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।

चक्काजाम करने वालों पर केस दर्ज

धमतरी । जिले के नेशनल हाईवे जाम करने के मामले में 11 नामजद लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है। एबीवीपी जिला संयोजक सहित 11लोगों पर केस दर्ज किया हैच। 19 जुलाई को एबीवीपी छात्र संगठन ने कॉलेज परीक्षा परिणाम खराब आने को लेकर अंबेडकर चौक में चक्का जाम किया था। तकरीबन ढाई घंटे नेशनल हाईवे जाम लगाया था। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article