Advertisment

Jammu-Kashmir: PDP ने परिसीमन आयोग को लिखा पत्र, कहा -'पार्टी ने कार्यवाही से दूर रहने का किया फैसला'

Jammu-Kashmir: PDP ने परिसीमन आयोग को लिखा पत्र, कहा -'पार्टी ने कार्यवाही से दूर रहने का किया फैसला', PDP wrote a letter to the Delimitation Commission in Jammu Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: PDP ने परिसीमन आयोग को लिखा पत्र, कहा -'पार्टी ने कार्यवाही से दूर रहने का किया फैसला'

श्रीनगर। (भाषा) ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग से मुलाकात नहीं करेगी, क्योंकि केन्द्र ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है और परिसीमन कार्यवाही के परिणाम ‘‘व्यापक रूप से पूर्व नियोजित माने जा रहे हैं।’’ पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा ने आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ हमारी पार्टी ने कार्यवाही से दूर रहने का फैसला किया है और वह ऐसी किसी कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगी, जिसके परिणाम व्यापक रूप से पूर्व नियोजित माने जा रहे हैं और जिससे हमारे लोगों के हित प्रभावित हो सकते हैं।’’

Advertisment

जम्मू-कश्मीर को बनाया गया अपवाद

आयोग का नेतृत्व कर रहीं न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई को संबोधित करते हुए हंजूरा ने पत्र में पीडीपी के रुख को दोहराया कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के संबंध में किए संवैधानिक परिवर्तन ‘‘अवैध’’ और ‘‘असंवैधानिक’’ थे। हंजूरा ने कहा कि पार्टी का मानना है कि आयोग के पास संवैधानिक तथा कानूनी जनादेश का अभाव है और इसके अस्तित्व तथा उद्देश्यों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई सवालों के घेरे में छोड़ दिया है।

परिसीमन आयोग में है कानूनी जनादेश का अभाव

पुनर्गठन अधिनियम भी इसी कार्यवाही के जरिए बना था, हमारा मत है कि परिसीमन आयोग के पास संवैधानिक तथा कानूनी जनादेश का अभाव है और इसके अस्तित्व तथा उद्देश्यों ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक निवासी को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।’’ पार्टी के महासचिव ने कहा, ‘‘ ऐसी आशंकाएं हैं कि परिसीमन कार्यवाही जम्मू-कश्मीर के लोगों के राजनीतिक अशक्तीकरण की समग्र प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे भारत सरकार ने शुरू किया है। इन आशंकाओं के मूल में वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से आयोग का गठन किया गया है और यह तथ्य कि देशभर में परिसीमन कार्यवाही को 2026 तक रोक दिया गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर इसमें एक अपवाद है।’’

Advertisment
Letter jammu kashmir जम्मू कश्मीर Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi pdp delimitation commission परिसीमन आयोग Delimitation commission jammu kashmir visit delimitation commission news delimitation commission visit delimitation commission visit jammu kashmir पीडीपी लैटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें