Damoh Upchunav: दमोह पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ, कांग्रेस का दावा- हमारे संपर्क में है भाजपा के कई नेता, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल…

दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। हाल ही में कांग्रेस ने अजय टंडन का नाम इस सीट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। गुरुवार को भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार राहुल लोधी को घोषित कर दिया है। हालांकि राहुल लोधी का नाम पहले से ही भाजपा की तरफ से तय माना जा रहा था। गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आज दमोह के दौरे पर पहुंचे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। कांग्रेस के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है।
रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे।
शराबबंदी- नशाबंदी की बात सिर्फ़ जुमला बन कर रह गयी है , इन फ़ैसलों से शिवराज सरकार का शराब प्रेम जगज़ाहिर हो रहा है ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 25, 2021
चुनावी रणनीति पर करेंगे चर्चा…
गौरतलब है पीसीसी चीफ कमलनाथ गुरुवार को दमोह पहुंचे हैं। यहां वह पार्टी नेताओं के साथ दमोह उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने मनु मिश्रा को दमोह जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही अजय टंडन पर उपचुनाव में दांव खेला है। बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतदान की गणना होगी। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया था कि 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा। 30 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे। बता दें कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने 2 लोकसभा और 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।