नए प्रदेश प्रभारी के साथ PCC चीफ Jitu Patwari की बैठक, Indore में घर पर बुला ली बड़ी मीटिंग.!
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनों फुलफॉर्म में हैं…. बुधवार को पीसीसी चीफ ने इंदौर के बिजलपुर स्थित अपने निवास पर बड़ी बैठक बुलाई.. इसम मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे… जीतू ने मॉडल वार्ड को लेकर बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों के साथ बातचीत की… इस दौरान उन्होंने संगठन की खामियों को दूर करने और जनता के बीच पार्टी की पैठ मजबूत करने के निर्देश दिए… आपको बता दें कि भंवर जितेंद्र सिंह के बाद नए प्रभारी नियुक्त किए गए हरीश चौधरी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं… मंगलवार को वो कांग्रेस के आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल हुए थे.. वहीं जीतू पटवारी भी लगातार पूरे प्रदेश में दौरे कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं… 28 फरवरी को विदिशा में कांग्रेस का एक बड़ा कार्यक्रम भी होने वाला है…जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे.. इस दौरान जगह-जगह दोनों नेताओं का स्वागत किया जाएगा.. हाल ही में हुई एक बैठक में नए प्रभारी ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं को ये स्पष्ट निर्देश दिए थे कि, किसी को भी ज्यादा ज्ञान देने की जरुरत नहीं है बल्कि काम करने की जरुरत है. सभी को एकजुटता से काम करना है और मुझ से भी हर वक्त अलग-अलग मिलने की जरुरत नही है, क्योंकि मैं खुद ही लगातार भोपाल आऊंगा और प्रदेश में हम मिलकर काम करेंगे…