Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एक आरजू थी, जो अधूरी रह गई। बंसल न्यूज से खास बातचीत में जीतू पटवारी ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वे इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने खूब कोशिश की, लेकिन पार्टी के अंदर की परिस्थितियों की चर्चा मैं नहीं कर सकता। पार्टी की रायशुमारी के बाद टिकट दिए गए। पार्टी का निर्णय सर्वोपरि, लेकिन उन्होंने कभी चुनाव लड़ने से मना नहीं किया।
अक्षय बम वाले मामले पर क्या कहा ?
PCC चीफ जीतू पटवारी ने अक्षय बम वाले मामले को लेकर कहा कि इंदौर में जो हुआ वो राजनीतिक माफियागिरी है। इससे जनता, वोटर्स और लोकतंत्र का अपमान हुआ। देश में 141 नेताओं पर ED-CBI के केस हैं। 121 ने बीजेपी का दामन थामा और केस समाप्त हो गए।
‘बदलाव करेगी मध्यप्रदेश की जनता’
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर जीतू पटवारी ने कहा कि MP की जनता इस बार बदलाव करेगी। वहीं इंदौर में अक्षय बम को टिकट दिए जाने पर जीतू ने कहा कि इंदौर में मेरी पसंद, नापंसद नहीं, जो सबसे बेस्ट था उसे टिकट मिला। इंदौर में युवा प्रत्याशी को उतारने का विचार था।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अब शशि थरूर बोले- 4 जून को चुनाव रिजल्ट आने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे
बीजेपी में शामिल हो गए अक्षय बम
कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। सब्सटीट्यूट कैंडिडेट उतारने की अपील भी सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी। अब कांग्रेस इंदौर में नोटा का प्रचार कर रही है।