MP Panchayat by-Election Result 2024: बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी ने कुल 19 नगर निगम वार्डों में से 13 में जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 4 सीटें हासिल की हैं।
अपने ही गढ़ में हारे जीतू
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर में बीजेपी के जितेंद्र राठौर 4255 वोट से जीते हैं। वार्ड-83 की इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास जोशी को हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा के बाद निकायो में भी हार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जब से एमपी कांग्रेस की कमान संभाली है, उन्हें लगातार झटके मिल रहे हैं। पहले तो जीतू पटवारी जैसे ही अध्यक्ष बने, एक के बाद एक कई कांग्रसियों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा। इसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहली बार बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की। अब प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के नतीजों में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
4255 वोट से जीते राठौर
इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर में बीजेपी के जितेंद्र राठौर 4255 वोट से जीते हैं। वार्ड-83 की इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास जोशी को हार का सामना करना पड़ा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 19 नगरीय निकायों के इस चुनाव में ताल और सीहोर में 2 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत हासिल की है।
बीजेपी ने इस उपचुनाव में दावा किया है कि उसने 14 सीटें जीती हैं। इंदौर के वार्ड 83 में भाजपा के उम्मीदवार जीतू राठौर ने कांग्रेस के विकास जोशी को 4,255 मतों से हराया है।
पार्षद के निधन के बाद हुए चुनाव
बता दें कि वार्ड के निवासियों ने 11 सितंबर को मतदान किया था। दरअसल, इस वार्ड से इंदौर नगर निगम में पार्षद रहे कमल लड्ढा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
नतीजों के तुरंत बाद थामा बीजेपी का हाथ
अलोटे कस्बे के ताल नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 से विजयी निर्दलीय उम्मीदवार विनीता परमार नतीजों की घोषणा के बाज बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं और हमेशा रहेंगी।
मतदाताओं का आभार: सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगरीयनिकाय उप चुनाव में मिली जीत केलिए मतदाताओं का आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश तेज गति से विकास की तरफ बढ़ रहा है।
‘इंदौर में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराया’
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा-
‘मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ…4 हजार से अधिक वोटों से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत…
अयोध्या ने फिर इतिहास रचा…
घर संभल नहीं रहा है और चले हैं प्रदेश संभालने….
पहले विधानसभा में स्कोर 0 , फिर लोकसभा में प्रत्याशी तक नहीं, नोटा को समर्थन दिया तो 3 लाख वोट कम हो गये, गृह बूथ, गृह वार्ड, ख़ुद की विधानसभा में रिकॉर्ड हार और अब पूरी ताक़त लगाने के बाद भी एक वार्ड प्रत्याशी तक नहीं जीता पाये…
देश, विदेश और प्रदेश के मामलों में बड़ी-बड़ी बयानबाज़ी करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृह नगर इंदौर में पार्टी गई तेल लेने…।’
इंदौर में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराया…
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़…
4 हज़ार से अधिक वोटो से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत…
अयोध्या ने फिर इतिहास रचा…
घर संभल नहीं रहा है और चले…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 13, 2024
क्या बोले वीडी शर्मा?
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमल नाथ को यह जान लेना चाहिए कि राज्य में जनता का आशीर्वाद अभी भी बीजेपी के साथ है।
ये भी पढ़ें…मोहन सरकार का बड़ा फैसला: नर्मदा किनारे बसे शहरों में इन चीजों पर लगेगा बैन, 21 जिलों पर पड़ेगा असर