Damoh Upchunav 2021: दमोह उपचुनाव को लेकर बोले पीसी शर्मा, कहा- कोरोना के कारण बाहरी नेताओं…

दमोह। प्रदेश के जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण दिन पर दिन पैर पसार रहा है, वहीं दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के कारण भी माहौल गरमाया हुआ है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए दो मंत्रियों को प्रभारी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने दर्जनों विधायकों को मैदान में उतार रखा है। इस सीट को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी अपना सुझाव दिया है।
पीसी शर्मा ने कहा कि यहां बाहर से प्रचार के लिए आने वाले नेताओं पर रोक लगाई जाए। शर्मा ने कहा कि कोरोना के इस काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाहरी नेताओं के प्रचार पर रोक लगनी चाहिए। शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि दमोह में संक्रमण न फैले, इसलिए निर्वाचन आयोग और सरकार को दमोह के बाहर के रहने वाले लोगों के दमोह प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
स्थानीय स्तर पर चुनाव लड़ें पार्टियां
बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल स्थानीय स्तर पर ही चुनाव लड़े। जिससे दमोह में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। बता दें कि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसको देखते हुए यहां चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपने-अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह भी आज कोरोना समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर्स सहित आला अधिकारी मौजूद करेंगे। बता दें कि प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भोपाल में मंगलवार को 498 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 2173 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
शहर का आनंद नगर इलाका नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां एक दिन में 17 नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले चार दिनों में यहां से 50 मरीज सामने आ चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी कई बार मीटिंग की है। इसी संक्रमण को देखते हुए शिवराज सिंह ने प्रदेश में होली के उत्सव पर काफी पाबंदी लगाई थी।