PC Sharma : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हबीबगंज थाने पहुंचकर जताया विरोध

भोपाल । राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं के केस दर्ज किया गया है। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारी ने विधायक और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत भोपाल के जेपी हॉस्पिटल गेट पर लगी दुकानों का अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए हंगामे को लेकर की गई थी। उधर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर थाना हबीबगंज पर धरना दिया। विधायक पीसी शर्मा के समर्थक हबीबगंज थाना घेरने पहुँचे और थाने पर धरना दिया।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा जे पी हॉस्पिटल के पास से ठेले वालो का समान फेंका। कर्मचारी द्वारा महिलाओ से की बत्तमीजी की गई। पुलिस द्वारा नहीं की गई मामले में कार्रवाई। विधायक पीसी शर्मा भी थाना पहुंच रहे। आप को बता दें कि विधयाक पी सी शर्मा के घर सुबह भी पुलिस पहुंची थी। विधयाक पी सी शर्मा ने नोटिस तामिल से इंकार किया था।
0 Comments