PC Chaco: केरल विधानसभा चुनाव के बीच पीसी चाको ने कांग्रेस छोड़ी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पीसी चाको पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज थे। उन्होंने अपने इस्तीफे में केरल कांग्रेस में गुटबाजी को पार्टी छोड़ने की वजह बताया है। करीब 5 दशक से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहने वाले पीसी चाको ने
I'd been deliberating upon this decision for past many days. I come from Kerala where there's no Congress party as such. There are 2 parties – Congress (I) & Congress (A). It's coordination committee of 2 parties functioning as KPCC: PC Chacko announces resignation from Congress pic.twitter.com/Yuo0aRnraf
— ANI (@ANI) March 10, 2021
पीसी चाको कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं
वह कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन पिछले साल से वह कांग्रेस से असंतुष्ट देखे जा रहे हैं। वह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी को देखना चाहते थे। इस बात का उन्होंने कई बार खुलकर समर्थन भी किया है। पीसी चाको का इस्तीफा केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। हालांकि पीसी चाको का अब भविष्य में क्या प्लान है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।